तंबाकू उत्पाद बेचने वाले 17 विक्रेताओं से वसूला गया जुर्माना

विद्यालय परिसर के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए अर्थदंड के रूप में कुल 17 विक्रेताओं से तीन हजार रुपये वसूला गया. साथ ही दोबारा तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने की चेतावनी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:48 PM
an image

संवाददाता, देवघर : तंबाकू मुक्त युवा अभियान-टू को लेकर तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत टीम का गठन किया गया. इसके अंतर्गत डॉ मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों देवघर कॉलेज, सत्संग कॉलेज, बाजला महिला कॉलेज, आरएल सर्राफ विद्यालय, देवघर पब्लिक स्कूल के समीप छापेमारी सह जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्यालय परिसर के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए अर्थदंड के रूप में कुल 17 विक्रेताओं से तीन हजार रुपये वसूला गया. साथ ही दोबारा तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने की चेतावनी दी गयी. मौके पर अभिमन्यु दांगी, रवि कुमार सिन्हा, प्रशांत मालवीय, कुमार अभिषेक, रवि चंद्र मुर्मू, आरक्षी चंचल रविदास, रामचंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version