17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन खरीद-बिक्री के मामले में दंपति के खिलाफ प्राथमिकी

नगर थाने में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर हुए विवाद के मामले में झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में एक दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर:

नगर थाने में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर हुए विवाद के मामले में झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में एक दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला आरएल सर्राफ रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के समीप रहने वाले मणिशंकर पंडित ने शिवराम झा चौक निवासी दंपती ललित मिश्रा व उनकी पत्नी मोनिका मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया है. जिक्र है कि, आवेदक के पास पुश्तैनी जमीन है, जिसकी खरीद -बिक्री को लेकर मोनिका मिश्रा व ललित मिश्रा के बीच वर्ष 2023 में सौदा हुआ था. सौदा के अनुरूप दंपती ने 1.13 लाख रुपये ऑनलाइन आवेदक के खाते में भेजा था. बाद में कई बार बातचीत के बाद भी पूरे रकम का भुगतान नहीं करने पर आवेदक ने मोनिका मिश्रा के खाते में ऑनलाइन पैसा वापस कर दिया, जिस पर वह असंतुष्ट दिखी. फिर दबाव देने पर शिकायतकर्ता ने ब्याज के रूप में अतिरिक्त राशि भी दंपती को भेज दिया. इसके बावजूद 16 मई 2024 को त्रिकूट के समीप दंपती व उनके एक परिजन द्वारा रास्ता रोक कर पहले गाली-गलौच किया, फिर माफी मांगी. अचानक से 20 मई को शहर के एक होटल के समीप रोककर ललित मिश्रा द्वारा धमकी दी गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें