प्रतिनिधि, जसीडीह.
29 जून को थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के पास स्थित एक पंचर की दुकान में बाल श्रम कराते पकड़े गये दुकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिला श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह ने दुकान मालिक बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के तिनघरा निवासी मो सद्दाम पर मामला दर्ज कराया है. जिक्र है कि 29 जून को धावा दल के सदस्य जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, जिला समन्वयक चाइल्डलाइन अनिल पासवान, एनजीओ चेतना विकास के नरेश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी सुषमा प्रिया, गैर संस्थागत संरक्षण पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सुपरवाइजर चाइल्डलाइन सुजीत कुमार द्वारा उक्त दुकान में निरीक्षण किया गया था. इस दौरान टीम ने दुकान में एक नाबालिग लड़के को बाल श्रम कराते पाया. बताया गया कि वह तीन महीने से काम कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है