मधुपुर. थाना क्षेत्र के पंचमंदिर रोड के युवक निशांत कुमार के अपहरण के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में रेणु देवी ने षड्यंत्र के तहत बेटे को गायब करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पिछले मार्च माह में उसने अपने पुत्र निशांत के रहस्यमय ढंग से लापता होने की शिकायत थाने में की थी. उस दौरान पुलिस ने लापता होने का सनहा दर्ज किया था और छानबीन में जुटी थी. इस बीच रेणु देवी ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया है कि उसका बेटा निशांत कुमार गत 29 मार्च को घर से कुछ सामान लाने मधुपुर चौक बाजार गया था. तब से लेकर अब तक घर नहीं लौट कर आया. आशंका जताते हुए कहा है कि निशांत का बिहार ( जमुई ) के झाझा निवासी युवती के साथ प्रेम संबंध था और वह उसके साथ रहता भी था. इस बीच किसी मामले में निशांत मधुपुर चेतनारी जेल चला गया था. इस दौरान उक्त युवती चांदमारी मधुपुर निवासी अमर कुमार दास उर्फ रिजवान के साथ रहने लगी. रेणु देवी ने आरोप लगाया है कि जेल से वापस लौटने पर अमर कुमार दास ने निशांत को धमकी देते हुए कहा था कि युवती के पास मत आना नहीं तो उसका बुरा अंजाम होगा. रेणु ने जानकारी दी है कि मार्च में जब उसका बेटा घर से निकला था तो उसके साथ कॉलेज रोड निवासी नशाखुरानी का आरोपी प्रमोद रवानी भी उसके साथ था. महिला ने बताया कि सगे संबंधियों से भी बेटे के बारे जानकारी ली. लेकिन निशांत का कोई पता नहीं चला. रेणु देवी ने युवती समेत अमर कुमार दास उर्फ रिजवान और प्रमोद रवानी पर षडयंत्र पूर्वक निशांत को गायब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है