चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी, भेजा गया जेल

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुए पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी दोनों युवकों के खिलाफ एसआइ राजेश कुमार यादव की शिकायत पर देवघर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:49 PM

वरीय संवाददाता, देवघर चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुए पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्द्धमान जिले के आसनसोल निवासी दोनों युवकों के खिलाफ एसआइ राजेश कुमार यादव की शिकायत पर देवघर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें नार्थ आसनसोल थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दंगल अखाड़ा मैदान रेल पार निवासी हरि कुमार पासवान उर्फ हरीश व साउथ थाना क्षेत्र आसनसोल उषा ग्राम घोषी कॉलोनी ग्वालपाड़ा निवासी प्रमोद कुमार गोस्वामी को आरोपित बनाया गया है. दोनों आरोपितों को रविवार सुबह नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल जेल भेज दिया. प्राथमिकी में जिक्र है कि एसआइ राजेश सहित एसआइ संदीप कृष्णा, एसआइ प्रशांत कुमार सहित पुलिस बलों के साथ सत्संग चौक के समीप एंटी क्राइम चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान करीब छह बजे शाम में वीआईपी चौक से सत्संग चौक की तरफ मास्क लगाये बाइक सवार दो युवक पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगे. उन्हें पकड़ने के बाद बाइक का कागजात मांगने पर उनलोगों ने नहीं दिखाया व कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. वहीं बाइक पर लगे नंबर जेएच 15 सी 6377 व चेचिस नंबर का मिलान नहीं हुआ. परिवहन विभाग के आइआरएडी एप से मिलान करने पर बाइक का वास्तविक पंजीयन संख्या डब्लूबी 38बीबी 5779 पाया गया, जो पश्चिम वर्द्धमान जिले के नार्थ आसनसोल थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दंगल निवासी सूरज पासवान के नाम से पंजीकृत है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उक्त बाइक कुल्टी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी है व यहां पहुंचकर छिनतई सहित लूटपाट को अंजाम देने की फिराक में थे. दोनों आरोपितों के पास से एक स्मार्ट मोबाइल व एक कि-पेड मोबाइल जब्त किया गया. आसनसोल के एक हत्याकांड में वे लोग जेल भी गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version