पिस्तौल तानकर जान मारने की धमकी देने की प्राथमिकी
कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद में एक पक्ष द्वारा पिस्तौल निकालकर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद में एक पक्ष द्वारा पिस्तौल निकालकर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. चांदडीह निवासी आकाश कुमार राउत की शिकायत पर श्याम दास को आरोपित बनाते हुए कुंडा थाने में शिकायत दी गयी है. जिक्र है कि, 18 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे, जब पीड़ित पक्ष विसर्जन के बाद घर लौट रहे थे, श्याम ने रंगदारी की मांग पर वर्चस्व दिखाते हुए आकाश की छाती पर पिस्तौल तानकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. आकाश के पिता दरवाजे पर पहुंचे और पिस्तौल पकड़ लिया. इसी छीना-झपटी में पिस्तौल टूटकर दो भागों में बंट गयी. श्याम वहां से भागते समय बोला, ””इस बार तो बच गया, अगली बार नहीं बचूंगा.”” शिकायतकर्ता ने पिस्टल का आधा टूटा भाग कुंडा थाने में सुपुर्द किया, और पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है