9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो चालक की हत्या मामले में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव के समीप रास्ते पर सोमवार को धनघर गांव निवासी टेंपो चालक दीवाना यादव की हत्या कर शव फेंकने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव के समीप रास्ते पर सोमवार को धनघर गांव निवासी टेंपो चालक दीवाना यादव की हत्या कर शव फेंकने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में मृतक के भाई राजेश यादव के आवेदन पर धनघर निवासी किशोर यादव, ललन यादव, पूजा देवी, सुमेश यादव, मंजु देवी, सुभाष यादव, विजया देवी, मनोज यादव, बदिया गांव निवासी खेमन यादव व बोढ़निया निवासी महेंद्र यादव को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मामले में पीड़ित ने कहा है कि उसका भाई टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. रविवार की दोपहर को उसके मोबाइल पर एक फोन आया और बोला कि जसीडीह स्टेशन पर कुछ व्यक्ति पहुंचे हैं, जिन्हें जरुवाडीह गांव पहुंचाना है. इसके बाद शाम को वह टेंपो लेकर घर से निकले थे, जो काफी देर तक वापस घर नहीं लौटे. दूसरे दिन सुबह में जानकारी मिली कि उक्त स्थान पर दीवाना यादव की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. वहां परिवार के सदस्य व ग्रामीण के साथ पहुंच कर देखा कि अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी है. उक्त सभी आरोपी से रास्ते को लेकर कई माह से विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर आरोपी ने 10 दिन पहले जान मारने की धमकी दी थी, जिसे लेकर सभी आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है. आरोपी महेंद्र यादव पूर्व में सिद्धेश्वर तुरी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें