Deoghar news : मारपीट व छिनतई मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भुक्तभोगी ने आरोप लगाया कि जमीन हड़पने को लेकर उन लोगों के साथ मारपीट की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:04 PM
an image

प्रतिनिधि,जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी .घटना के संबंध में पीड़ित समीर कुमार गुप्ता ने थाने में आवेदन देकर गांव के मुन्ना साह, नीरज साह, सुनील साह, प्रवीण साह,कुणाल साह, केशव साह,मयंक सोनी,भूषण सोनी,छोटू सोनी,अनुज साह,विवेक सोनी,प्रवीण साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि उक्त सभी आरोपी जमीन हड़पने की नियत को लेकर मंगलवार की दोपहर को जबरन घर पर आये और गाली-गलौज करने लगे. इसके विरोध में पीड़ित के भाई चानक कुमार गुप्ता ने किया तो सभी ने हरवे हथियार से उसके माथे पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गये, जिसे बचाने पीड़ित पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा. इसके बाद चानक कुमार के गले से सोने की चेन, पैकेट से 3200 रुपये व पीड़ित के हाथ से सोने की अंगूठी छीन ली. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आते देख सभी व्यक्ति फरार हो गये. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version