वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के अमगड़िया मौजा की जमाबंदी जमीन पर हो रही बाउंड्री के काम को रोकने व रंगदारी को लेकर की गयी फायरिंग मामले में नगर थाना क्षेत्र के बिलासी निवासी दिनेशानंद झा समेत छह नामजद व 27 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह मामला लकड़ीगंज निवासी जितेन्द्र महथा उर्फ जेलू महथा ने रिखिया थाने में दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि 30 दिसंबर को 11.30 बजे दिन में वह अपनी जमीन अमगढ़िया मौजा में बाउंड्री करा रहा था. उसी समय वार्ड नंबर-26 पुनसिया मुहल्ला निवासी अजय महथा, जितेन्द्र महथा, राहुल महथा, मुन्ना महथा, जसीडीह के कुशमाहा सरसा निवासी रोबिन कुमार देव 27 अजात लोगों के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी मांगने लगा. बोला कि रंगदारी टैक्स दो, नहीं तो काम बंद करो. काम बंद नहीं करने पर सभी ने डंडा से उसे व उसके आदमी सिंटू मिर्धा के साथ मारपीट की. मारपीट में सिंटू के दाएं हाथ में चोट लगने से जख्म हो गया. इसके बाद जान मारने की नीयत से उन सबों में से एक आरोपित ने जितेंद्र पर गोली चला दी. इस दौरान वह छिप गया तो उसे गोली नहीं लगी. गोली चलने से तत्काल कोई क्षति नहीं हुई है. हल्ला होने पर स्थानीय लोग जुटे, तो सभी भागने लगे. भागते वक्त उनलोगों की एक स्कूटी घटनास्थल पर छूट गयी. जाते-जाते उनलोगों ने उसे जान मारने की धमकी भी दिया. प्राथमिकी में यह भी कहा है कि रंगदारी व फाइरिंग कराने में नगर थाना क्षेत्र के बिलासी निवासी दिनेशानंद झा का हाथ है. मामले में जितेंद्र ने रिखिया थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है