103 घरों की जांच, 29 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज

अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वाले 29 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये वैसे उपभोक्ता हैं, जो लाइन डिस्कनेकशन के बाद भी अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली का प्रयोग कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:54 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : बिजली विभाग के देवघर विद्युत अंचल क्षेत्र अंतर्गत देवघर, गोड्डा व मधुपुर विद्युत प्रमंडल इलाके में जोरदार छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभागीय टीम ने राजस्व अर्जित करने व बकाया बिल वसूली के लिए 103 घरों में छापेमारी कर कनेक्शन का जायजा लिया. इस बीच विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम ने अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वाले 29 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये वैसे उपभोक्ता हैं, जो लाइन डिस्कनेकशन के बाद भी अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली का प्रयोग कर रहे थे. इतना ही नहीं इनके द्वारा अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने 54 हजार 746 किलोवाट बिजली का गलत तरीके से उपयोग करने पर विभागीय टीम ने तीन लाख 41 हजार 289 रुपये का जुर्माना तय किया है. इतना ही नहीं छापेमारी अभियान के दौरान लगभग दर्जनों उपभोक्ताओं का लाइन डिस्कनेक्ट किया गया, जबकि विद्युत अंचल क्षेत्र के इन उपभोक्ताअों पर पहले से 76 हजार 514 रुपये का बिजली बिल बकाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version