Loading election data...

इएमयू व ट्रक टक्कर हादसे में वाहन ओनर ने गेटमैन पर लापरवाही का लगाया आरोप, दर्ज करायी प्राथमिकी

ट्रक के ओनर ने हादसे के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी है और रेलवे से मुआवजा देने की मांग की है. ओनर का आरोप है कि ट्रक पर लोड एस्बेस्टस लूट लिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:33 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . 19 नवंबर को जसीडीह थानांतर्गत हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आकर ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था. उस दौरान ट्रक पर लोड एस्बेस्टस गायब हो गये. घटना को लेकर ट्रक मालिक कुंडा थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी बैजनाथपुर निवासी शंभू शरण सिंह ने जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए रोहिणी नावाडीह के गेटमेन को आरोपित बनाया है. वहीं क्षतिग्रस्त ट्रक को लेकर रेलवे से मुआवजा दिलाने की मांग थाना प्रभारी से की है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि चालक राजीव कुमार ने 19 नवंबर की दोपहर 2:25 बजे सूचित किया कि जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित हैदराबाद इंडस्ट्रीज से एस्बेस्ट्स सीट लेकर जमशेदपुर जा रहा था. रोहिणी नवाडीह रेलवे फाटक खुला था, जिसे पार करने के दौरान झाझा-वर्द्धमान मेमो ट्रेन से टकरा गया. घटना में ट्रक सहित एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गये और चालक बच गया. इस सूचना पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रेलवे फाटक खुला रहने के कारण घटना हुई. क्षतिग्रस्त ट्रक से गाड़ी पर ऐस्बेस्टस लोड कर व सामान चोरी कर लोग भाग रहे थे. मौके पर जीआरपी, सीआरपीएफ को सामान ले जाने से रोकने को कहा, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दुर्घटना में गेटमैन सहित ट्रेन के चालक और स्टेशन प्रबंधक की लापरवाही का आरोप लगाया है. ट्रक मालिक ने मुआवजा की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह जसीडीह थाना प्रभारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version