देवघर. मोहनपुर इलाके से जामताड़ा निवासी दो साइबर आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से भी चार साइबर आरोपिताें को हिरासत में लिया गया है. इन सभी के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने छह से अधिक मोबाइल सहित कुछ सिम कार्ड व प्रतिबिंब एप में अपलोड कुछ मोबाइल नंबर भी बरामद जब्त किये हैं. आरोपितों के खिलाफ देवघर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि अब तक पुलिस आरोपितों के नाम व पता का खुलासा नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है