22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : तीन दोस्तों के अपहरण कर 3.50 लाख रुपये फिरौती वसूलने की प्राथमिकी दर्ज

कुंडा थाना क्षेत्र के चिरधनियां गांव स्थित स्कूल के पास शनिवार अहले सुबह एक दर्जन बदमाशों द्वारा तीन युवकों को पिस्तौल के भय दिखाकर अपहरण कर मधुपुर ले जाकर एक घर में बंद कर रखने और 3.50 लाख रुपये की फिरौती वसूलकर छोड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के चिरधनियां गांव स्थित स्कूल के पास शनिवार अहले सुबह एक दर्जन बदमाशों द्वारा तीन युवकों को पिस्तौल के भय दिखाकर अपहरण कर मधुपुर ले जाकर एक घर में बंद कर रखने और 3.50 लाख रुपये की फिरौती वसूलकर छोड़ने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के कोठिया जनाकी गांव निवासी राहुल कुमार नीरज की शिकायत पर कुंडा थाने में दर्ज किया गया. दर्ज मामले में नारी पकरिया गांव निवासी ऋषि रंजन सहित कुंडा थाना क्षेत्र के किसनीडीह निवासी टुनटुन कुमार उर्फ बयाह कुमार, रघु कुमार को नामजद व इनलोगों के अन्य अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मामले में जिक्र है कि 14 दिसंबर की सुबह करीब छह बजे दोस्त कुन्दन यादव ग्राम बरदबेहरा थाना- जयपुर जिला बांका के बोलेरो गाड़ी से अपने रिश्तेदार के घर ग्राम सारवां से वापस लौट रहा था. उक्त गाड़ी में सरैयाहाट के सरजोरा बन्दरी निवासी दोस्त सुमन कुमार भी था. उनलोगों की गाड़ी कुंडा थानांतर्गत चिरधनियां स्कूल के पास पहुंची, तो देखा कि बीच सड़क पर एक बलेनो गाड़ी खड़ी है. उनलोगों की गाड़ी का हार्न बजते ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार लड़के व बलेनो गाड़ी से छह लड़के उतरते ही पिस्टल सटा दिया. सभी चेहरे पर मास्क लगा रखे थे. उक्त सभी 10 लड़कों में से उनलोगों ने तीन लड़कों नारीपकरिया निवासी ऋषि रंजन, किसनीडीह निवासी टुनटुन कुमार उर्फ बथाह कुमार व रघु कुमार को पहचान लिया. एक अज्ञात लड़का उसे पिस्टल के बल जान मारने की धमकी देकर जबरन उसे अकेले बलेनो गाड़ी में बैठा लिया. उनलोगों की बोलेरो गाड़ी पर छह अज्ञात लड़के सवार हुए. कुंदन व सुमन को लेकर अपराधियों में से एक युवक बोलेरो चलाकर उनलोगों का अपहरण कर ले गया. चारों लड़के फाइट मुक्का व पिस्टल के बट से मारपीट कर मोबाइल व पॉकेट से 3500 रुपये छीन लिये. साथी कुंदन व सुमन को मधुपुर से करीब 3-4 किलोमीटर आगे ले गये और एक घर में रखे. वहां पहले से ही चार अज्ञात लड़के मौजूद थे. तीनों को एक कमरे में बंद कर जान मारने की नीयत से रड से मारपीट की. इससे उनलोगों को चोट हुआ. ऋषि रंजन व उसके साथियों ने सुमन को मारपीट कर चार भर चांदी का ब्रासलेट, चार आना का लाॅकेट व मोबाइल छीन लिया. सुमन का फोन-पे नंबर सहित यूपीआई पिन, स्क्रीन लॉक पासवर्ड मारपीट कर पूछ लिया. उसके फोन-पे में 15000 रुपये भी है. ऋषि रंजन ने नीरज को मारपीट कर उसके फोन से मां प्रियंका देवी से बात कराते हुए 10,00,000 रुपये फिरौती मांगी. इसके बाद 3.50 लाख में डील फाइनल हुआ और ऋषि रंजन ने दो अज्ञात आदमी को फिरौती का पैसा लेने भेजा. जगह तय कर पैसा लेकर उसकी मां प्रियंका देवी को गांव की नदी के पास अकेले बुलाया. वहां से दोनों अज्ञात युवक पैसे रिसिव किये. इसके बाद दोपहर करीब 02.30 बजे तीनों दोस्तों को बोलेरो गाड़ी में बैठाकर वापस छोड़ने निकला. रास्ते में मधुपुर के एक पेट्रोल पंप में बोलेरो में डीजल डलवाया. उक्त पंप को देखने के बाद पहचानने का दावा भी किया है. इसके बाद तीनों दोस्तों को चांदडीह गांव के आगे एक पुल के पास छोड़ते हुए धमकी दी कि कहीं नहीं बताना. नहीं तो दोबारा उठा लेने व जान मारने की धमकी देते हुए वे सभी वापस मधुपुर की तरफ चले गये. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें