वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी किराना दुकानदार 54 वर्षीय गुरुगोविंद पांडेय की जमीन विवाद में साजिश के तहत हत्या की गयी है. घटना को लेकर मृतक के पुत्र दीपक पांडेय की शिकायत पर आठ नामजद आरोपितों के खिलाफ कुंडा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मामले में पूरे घटना का साजिशकर्ता बताते हुए नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड महावीर अखाड़ा के समीप निवासी पिता-पुत्र अक्षय झा व आकाश झा के अलावा कटिया निवासी राजेंद्र पांडेय सहित उसके पुत्रों निरंजन पांडेय, रंधीर पांडेय, बबलू पांडेय, डब्लू पांडेय व राजेंद्र की पत्नी तासार देवी को आरोपित बनाया गया है. घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी कुंडा थाने की पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर, मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
आरोपित बोलते भागे थे : पूरे परिवार को खत्म कर जमीन का पैसा आपस में बांट लेंगे
दीपक द्वारा दर्ज कराये गये मामले में जिक्र है कि सभी आरोपित एकमत होकर हरवे-हथियार से लैस होकर गुरुगोविंद की दुकान के पास आये. पहले से बनाये प्लान के अनुसार निरंजन व रंधीर फरसा लेकर आये थे. निरंजन ने गुरुगोविंद के सिर पर फरसा से वार किया. इससे उनका सिर फट गया. वहीं रंधीर ने गले पर वार करना चाहा, लेकिन पिता द्वारा हाथ से रोकने के क्रम में फरसा हाथ में लगा और हाथ कट गया. डब्लू ने लगातार रड से वार किया, जिससे उसके पिताजी जमीन पर गिर गये. राजेंद्र ने टांगी से पैर पर प्रहार करना चाहा, किंतु उनके द्वारा पैर हटाने से टांगी जमीन में जा लगा. राजेंद्र की पत्नी तासार ने घर से लाये हंसुआ अपने बेटे बबलू को देते हुए कहा कि अभी यह मरा नहीं है, गला काट दो. इसके बाद साजिशकर्ता पिता-पुत्र अक्षय व आकाश ने जान मारने की नीयत से उसके पिता पर लगातार लाठियों से जानलेवा हमला किया. घटना की सूचना पाकर उसके चाचा आ रहे थे, तभी रंधीर ने उनपर जानलेवा हमला किया. चाचा पीछे हट गये तो उनकी जान बची. हो-हल्ला सुनकर घर के सभी व्यक्ति दौडे तो अक्षय ने अपनी टीयूवी गाड़ी व अन्य गाड़ी से सभी को लेकर भाग गये. सभी आरोपित बोलते गये कि पूरे परिवार को बहुत जल्द खत्म कर देंगे और जमीन से मिलने वाला पैसा हमलोग आपस में सभी बांट लेंगे. आरोपितों के भागने पर परिजन गुरुगोविंद को लेकर थाना गये, जहां से पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक के पिता की मौत हो गयी. आरोपितों की धमकी से मृतक परिजन सहमे हुए हैं. आरोपितों को उनलोगों ने शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
हाइलाइट्स-कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी किराना दुकानदार गुरुगोविंद पांडेय पर किया था जनलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
-नगर थाना क्षेत्र के जलसार रोड महावीर अखाड़ा के समीप निवासी पिता-पुत्र को बताया साजिशकर्ताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है