बेंगलुरु की महिला से 100 ग्राम सोने के मंगलसूत्र छिनतई की प्राथमिकी दर्ज
गर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास रविवार सुबह 11:20 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु बेड्रा हलली थाना क्षेत्र के टेलीकॉम लेवट निवासी एक महिला श्रद्धालु के गले से 100 ग्राम सोने के मंगलसूत्र की छिनतई की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज कर ली गयी है.
वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास रविवार सुबह 11:20 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु बेड्रा हलली थाना क्षेत्र के टेलीकॉम लेवट निवासी एक महिला श्रद्धालु के गले से 100 ग्राम सोने के मंगलसूत्र की छिनतई की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित महिला आरके सुधा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया, जिसमें बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मामले में आरके सुधा ने कहा है कि 24 नवंबर को बाबाधाम में पूजा करने के बाद नौलखा मंदिर घूमने आयी. मंदिर घूमने के बाद करीब 11:20 बजे अपने वाहन में बैठने जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश उसके गले से 100 ग्राम सोने के मंगलसूत्र की छिनतई कर तेज गति में भाग निकले. बाइक सवार बदमाशों में एक ने काले रंग का जैकेट व दूसरे ने मेरुन रंग का टी-शर्ट पहन रखा था. दोनों बदमाशों की उम्र 25 से 28 वर्ष बताते हुए उनलोगों को आरके सुधा ने दोबारा देखने पर पहचान लेने का दावा भी की है. बाइक सवार दोनों बदमाशों के खिलाफ उक्त महिला ने कार्रवाई करने की मांग कुंडा थाना प्रभारी से की है. इधर, इस मामले में कुंडा थाने की पुलिस दो युवकों को थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है. ——————– -बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों को बनाया गया आरोपित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है