वाहन के धक्के से दंपती के घायल होने में प्राथमिकी
बाइपास सर्कुलर रोड में पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो गाड़ी के धक्के से घायल हुए दंपती के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
देवघर. बाइपास सर्कुलर रोड में पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो गाड़ी के धक्के से घायल हुए दंपती के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला रामपुर छतीसी मुहल्ला निवासी संतोष कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जिक्र है कि, घरेलू काम कर उसके माता-पिता बाजार से वापस घर आ रहे थे. उसी क्रम में 25 मई की रात करीब 8:30 बजे बोलेरो गाड़ी ने उनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. इससे वे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये. उनलोगों का इलाज कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. इधर नगर पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो गाड़ी को जब्त कर थाने ले आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है