Deoghar News : एटीएम में डिवाइस लगाकर रुपये की अवैध निकासी मामले में प्राथमिकी दर्ज
जसीडीह बाजार स्थित यूको बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर 11000 रुपये की निकासी करने के मामले में जसीडीह शाखा प्रबंधक रामेश्वर कर्म्हे के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह बाजार स्थित यूको बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर 11000 रुपये की निकासी करने के मामले में जसीडीह शाखा प्रबंधक रामेश्वर कर्म्हे के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में कहा है कि अज्ञात आरोपितों ने एटीएम में छेड़छाड़ कर कुछ राशि की निकासी कर ली है. 30 नवंबर की सुबह को अज्ञात आरोपितों ने नकद निकासी खिड़की पर कोई बाहरी उपकरण फिक्स कर दिया गया. इस दौरान ग्राहक पैसा निकासी करने पहुंचा, तो उन्हें रुपये नहीं मिले. उनके रुपये लगाये गये उपकरण में फंस गये. इसके बाद आरोपी ने उपकरण हटा कर पैसे निकाल लिया. इसके बाद एटीएम काम नहीं करने की सूचना मिलने के बाद सहायक प्रबंधक द्वारा निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान पता चला कि एटीएम में छेड़छाड़ कर दो बार में 11000 रुपये की निकासी कर ली थी. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपितों ने नकद निकासी खिड़की पर कोई बाहरी डिवाइस फिक्स कर रखा था. इसके बाद पहले 10,000 रुपये व दूसरी बार में 1000 रुपये की निकासी की गयी थी. पुलिस शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है