24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नेता संजय दास की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में बम मारकर महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की हत्या के मामले में शिक्षक की पत्नी उषा रानी दास के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है

मधुपुर. थाना क्षेत्र के पिपरासोल में बम मारकर महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की हत्या के मामले में शिक्षक की पत्नी उषा रानी दास के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. जिसमें तीन लोगों को नामजद बनाया गया है. उषा रानी ने पुलिस को बताया है कि वे महुआडाबर में ही सरकारी शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हैं. प्रत्येक दिन के तरह उनके पति संजय दास गुरुवार को साढ़े आठ बजे सुबह विद्यालय गये. वहां उपस्थिति बनाने के बाद स्कूटी से मध्याह्न भोजन योजना का सामान लाने बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में स्कूल से कुछ ही दूरी पर किसी अज्ञात ने उसके पति संजय पर बम से हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पिपरासोल में उसका नया घर बन रहा है. उक्त जमीन ढाकोटिल्हा के राजेश दास से खरीदा है. उस घर में राजेश मिस्त्री का काम भी करता था. गलत तरीके से पैसे की मांग करता था. इसको लेकर उसके पति के साथ विवाद हुआ था. इसके पति को एक माह पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी थी. साथ ही पिपरासोल के मनोज राय महुआडाबर विद्यालय में पारा शिक्षक था. जिसे स्कूल से विभाग द्वारा हटा दिया था. इस कारण वह भी गाली-गलौज और जान मारने की धमकी उसके पति को देता रहता था. उन्होंने बताया कि इसके अलावे भेड़वा नवाडीह का संजय राउत महुआडाबर विद्यालय में प्रबंधन समिति का अध्यक्ष था. अनियमितता के कारण विभाग ने उसे भी हटा दिया था. इसको लेकर उसके पति को गाली गलौज करते रहता था और परिणाम भुगतने की धमकी देते रहता था. बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पूर्व में हुए विवाद के कारण ही उक्त व्यक्तियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर उनके पति की हत्या कराया है. घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें