टोटो व अवैध डिपो से कोयला जब्त होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो लोगों को भेजा जेल

शहर में बाउंड्री के अंदर से जब्त किये गये 56 बोरा कोयला व एक टोटो पर से जब्त किये गये छह बोरा कोयला के मामले में कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:38 AM

देवघर : करनीबाग स्थित सखुआ जंगल जाने वाली गली में स्थित मुख्य पथ से करीब 100 मीटर आगे बाएं तरफ बाउंड्री के अंदर से जब्त किये गये 56 बोरा कोयला व एक टोटो पर से जब्त किये गये छह बोरा कोयला के मामले में कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. यह मामला एएसआइ चुन्नू प्रसाद मंडल की शिकायत पर दर्ज किया गया. मामले में अवैध कोयला डिपो चलाने वाले राम मंदिर रोड झौंसागढ़ी निवासी मुरारी साह व टोटो चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी देवलाल हांसदा को आरोपित बनाया गया है. उक्त दोनों आरोपितों को कुंडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया तथा कोर्ट के निर्देश पर कुंडा थाने की पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में कुंडा थाने में दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि गुप्त सूचना पर सखुआ जंगल जाने वाली गली में स्थित बाउंड्री के अंदर छापेमारी कर पुलिस ने 70 किलो कोयला भरे 46 बोरा व 15 किलो कोयला भरा 10 बोरा बरामद किया है. वहां नीचे भी कुछ कोयला गिरा था और कोयला वजन करने का एक तराजू सहित बटखरा भी पुलिस को मिला है. पूछने पर उक्त डिपो मालिक ने अपना नाम मुरारी साह व पता राममंदिर रोड झौंसागढ़ी बताया. कोयले को लेकर वह कोई कागजात नहीं प्रस्तुत कर सका. पुलिस के सामने उसने पूछताछ में बताया कि बाइक वाले से अवैध कोयला खरीदकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बाजार में खुदरा बिक्री करता है. कोयला बिक्री करने वाले मुरारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब्त कोयला सहित मुरारी को लेकर पुलिस थाना जा रही थी, तभी मुख्य सड़क पर स्कूल के पास एक टोटो पर लदा छह बोरा अवैध कोयला बरामद किया गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कुंडा मोड़ पर बाइक वाले ने उसे कोयला लोड कर ट्रेकर स्टैंड जाने कहा. वह भी पुलिस के पास कोयला से संबधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. टोटो चालक देवलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में भादवि की धारा 414, 34 व कोल माइंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version