प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा बालू घाट से चार दिसंबर को तीन ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव व परिवहन करने के मामले में थाना में जिला खनन पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में तीनों ट्रैक्टर के चालक व मालिक को आरोपित बनाया गया है. दर्ज मामले में डीएमओ सुभाष ने कहा कि चार दिसंबर की सुबह को थाना के एएसआइ अजित कुमार तिवारी, अनिष कुमार सिंह जवानों के साथ क्षेत्र में अवैध रूप से बालू उठाव व परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रहे थे. इस दौरान ब्रह्मपुरा घाट पर देखा कि तीन ट्रैक्टरों के चालक व मालिक अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे हैं. जिन्हें पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पकड़ा गया व सूचना खनन विभाग को दी गयी थी. ट्रैक्टर चालक व मालिक बालू का चालान नहीं दिखा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है