Loading election data...

पुलिस पर जानलेवा हमला कर हिरासत से साइबर अपराधी को छुड़ाने के मामले में सात नामजद समेत 30- 40 अज्ञात पर प्राथमिकी

मधुपुर क्षेत्र के चरपा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर साइबर आरोपी को छुड़ाने के आरोप में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:58 PM
an image

मधुपुर . थाना क्षेत्र के चरपा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर हिरासत में लिये गये साइबर आरोपी को छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस ने सात नामजद समेत 30- 40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर साइबर थाना के दरोगा समेत दो जवानों को घायल करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में साइबर थाना देवघर में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के बयान पर मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें जिक्र किया गया है कि वरीय पदाधिकारी से सूचना मिली कि चरपा निवासी अनिल कुमार दास अपने घर से साइबर ठगी करता है. छापेमारी करने पर पकड़ा जा सकता है. सूचना पर पुलिस टीम के साथ चरपा गांव पहुंचे व संदिग्ध साइबर अपराधी अनिल कुमार दास के घर के पास पहुंचे. वहीं एक व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनिल कुमार दास बताया, जिसके बाद उसके पास से बरामद मोबाइल की जांच पड़ताल और पूछताछ के क्रम में अनिल कुमार दास जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिसकी आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गयी और करीब 20-30 लोगों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी, ईंट, पत्थर लेकर जान मारने की धमकी देने लगे. हालांकि ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया गया कि जांच और सत्यापन में पुलिस का सहयोग करने को कहा. लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गयी और भीड़ में शामिल संतोष कुमार दास ने कुदाल से साइबर थाना देवघर के दारोगा अजय कुमार के सिर पर हमला कर दिया. वहीं भीड़ में शामिल जितेंद्र, धनंजय, बीरबल समेत सात नामजद और 30- 40 अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर रड आदि से पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ा कर हमला कर दिया. हमले में साइबर दरोगा अजय कुमार, आरक्षी मनोज कुमार शर्मा व जैप-5 के जवान विक्रम कुमार घायल हो गये. पुलिस टीम किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version