पुलिस टीम पर हमले की प्राथमिकी दर्ज, तीन को जेल

जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरैवा गांव में शुक्रवार को बालू माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमले की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar Print | June 22, 2024 7:00 PM

जसीडीह.

थाना क्षेत्र के कुरैवा गांव में शुक्रवार को बालू माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमले की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एसआइ शिव कुमार के आवेदन पर कुरैवा निवासी छोटू यादव, विष्णु यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, प्रदीप मंडल, सोधन मंडल, महेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, रंजीत यादव, कैलु यादव, मुकेश यादव, पिंकु यादव, भवेश यादव, वीरेंद्र यादव, गोपालपुर कुरैवा निवासी सोनू यादव, पुवारी कोठिया निवासी राजीव प्रसाद यादव, गोपालपुर निवासी सुभाष यादव, पछियारी कोठिया निवासी गुड्डू यादव, बमबम यादव, लड्डू यादव, नितेश यादव, राहुल यादव, शंकरी गांव निवासी लालु दास सहित 25-30 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजीव प्रसाद यादव, सोनू यादव व सुभाष प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसआइ ने आवेदन में बताया कि वह एएसआइ शशिभूषण राय व जवान के साथ टीम गठित कर अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध छापेमारी के लिए गये थे. इसी क्रम में देखा कि उक्त गांव में बालू कारोबारी व चालक बालू लोड एक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. जिससे रोक कर पुलिस पूछताछ करने के दौरान सभी आरोपियों ने लाठी, रॉड व ईंट से हमला कर दिया. साथ ही एक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और एक ट्रैक्टर व तीन आरोपी को पकड़ कर थाना ले आये. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version