13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : शव रखकर घंटों सड़क जाम व हंगामा करने के मामले में चार नामजद समेत 200 पर प्राथमिकी

मधुपुर के आमतल्ला भेड़वा के युवक का शव नदी से बरामद होने के बाद लोगों ने एनएन-114 ए को घंटों जाम कर हंगामा किया था. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मधुपुर . गिरिडीह- मधुपुर एनएच-114ए पर डालमिया कूप के निकट युवक का शव रखकर रविवार को टायर जलाकर घंटों सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस की दर्ज प्राथमिकी में सभी पर आरोप है कि लोगों ने सड़क पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध किया व सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही उत्पात मचाया. विदित हो कि अपने दोस्तों के साथ थाना क्षेत्र के बूढ़ी बगीचा स्थित पतरो नदी घाट गये आमतल्ला भेड़वा निवासी मो गयासुद्दीन (28 वर्ष ) का शव पिछले शनिवार की शाम को नदी में पानी से बरामद किया गया था. मामले में मृत युवक के पिता मो मोइनुद्दीन ने उसके दो दोस्त व एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था. नामजद की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रविवार को दोपहर में पहले युवक के शव को डालमिया कूप के पास रखकर आधे घंटे तक जाम किया था.इस बीच पुलिस ने समझा बुझा कर लोगों को हटाया, जिसके बाद शाम को साढ़े पांच बजे डालमिया कूप के पास जगह- जगह टायर जलाकर दोबारा घंटों जाम किया गया था और जमकर हो हंगामा भी किया, जिसके बाद एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा, सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, पुलिस निरीक्षक अवधेश कमार समेत मधुपुर थाना, मारगोमुंडा, बुढ़ैई व पाथरोल के थाना प्रभारी के अलावा पुलिस बल ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर दो घंटों के बाद जाम हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें