हुलासपुर गांव में विवाहिता की मौत मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
देवघर के जसीडीह थाने क्षेत्र के हुलासपुर के निवासी ने अपनी विवाहिता बेटी की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के हुलासपुर गांव में मंगलवार को विवाहिता रेणु कुमारी (22 वर्ष) की हुई मौत मामले में थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में विवाहिता के पिता रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव निवासी भजु यादव ने आवेदन देकर ने मृत महिला के ससुर द्वारिका यादव, सास बुधनी देवी, पति गुलटन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री की शादी चार वर्ष पहले गुलटन यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज में हुई थी. शादी के बाद महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया था. शादी के समय मायके वालों ने तीन लाख रुपये, बाइक, बर्तन, कपड़े व जेवरात उपहार के रूप में दिये था. शादी के दो वर्ष बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 50,000 रुपए की मांग करनी शुरू कर दी. इसका विरोध उसकी पुत्री ने किया तो मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. भजु यादव ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके ससुराल पहुंच कर समझा बुझाकर शांत कराया था. मंगलवार को जानकारी मिली कि रेणु कुमारी की मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद पीड़ित अपने परिवार के सदस्य के साथ पहुंचे तो देखा कि उसकी पुत्री घर के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने मिलकर दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी और परिवार के सभी सदस्य घर से फरार हो गये है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है