दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज, आरोपित का अबतक नहीं चला पता

थाना क्षेत्र के मालोडीह गांव अवस्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास से बुधवार को महिला का शव बरामदगी मामले में दुष्कर्म कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:17 PM

जसीडीह. थाना क्षेत्र के मालोडीह गांव अवस्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास से बुधवार को महिला का शव बरामदगी मामले में दुष्कर्म कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला के बड़े पुत्र ने अज्ञात को आरोपित बनाया है. अबतक घटना में शामिल आरोपित के विषय में किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल सका है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित के पुत्र ने कहा है कि, उसकी मां मंगलवार की शाम रोहिणी हटिया जाने की बात कहकर निकली थी. रात में घर नहीं पहुंचने पर दूसरे दिन सुबह मालोडीह गांव के इजराइल अंसारी के अर्द्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के कमरे में एक महिला का शव होने की सूचना मिली थी. पहुंचने पर अर्धनग्न अवस्था में शव पाया गया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म कर साड़ी से मुंह, नाक, गला दबा कर उसकी हत्या कर दी है. इधर, घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी के बारे में पता नहीं चल सका है, वहीं हिरासत में लिये गये एक अगरबत्ती विक्रेता से पूछताछ के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो उसे छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version