प्रतिनिधि, जसीडीह.
जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव की विवाहिता के साथ दहेज को लेकर प्रताड़ना व जान मारने की धमकी देने के आरोप में ससुरालवालों पर मामला दर्ज कराया गया है. महिला रुपा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी पति अमित कुमार, ससुर दिनेश भंडारी, सास मुन्नी देवी व हिरणा निवासी नाना ससुर किस्टू ठाकुर, मामा ससुर मंटू ठाकुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने कहा है कि उसकी शादी दो फरवरी 2024 को अमित कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों ने जिला निबंधन कार्यालय में मैरेज सर्टिफिकेट बनाया था. शादी के बाद दोनों अपने पिता के घर गिधनी में रह रहे थे. पांच मार्च को उसके पति कागजात लाने की बात कह कर अपने घर बरमसिया गये थे. वापस नहीं लौटने पर महिला अपने परिवार के सदस्य के साथ बरमसिया पहुंची, जहां ससुराल वालों द्वारा गाली-गलौज करते हुए है मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. साथ ही दहेज में मायके से दो लाख रुपये मांग कर लाने की बात कही गयी. इसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर जान मारने की धमकी दी और पति की दूसरी शादी करा देने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है