Deoghar News : गोलीकांड में घायल युवक के बयान पर पांच दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

बैजनाथपुर बंधा मुहल्ले में 25 जनवरी की शाम घर के समीप मैदान में हुए गोलीकांड में घायल अमित कुमार मंडल के फर्द बयान पर कुंडा थाने में घटना के पांच दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:02 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : बैजनाथपुर बंधा मुहल्ले में 25 जनवरी की शाम घर के समीप मैदान में हुए गोलीकांड में घायल अमित कुमार मंडल के फर्द बयान पर कुंडा थाने में घटना के पांच दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उक्त मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. घटना के बाद अमित को सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, जहां डॉक्टर की सूचना पर दूसरे दिन 26 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने पहुंचकर उसके पिता विजय मंडल के सामने बयान रिकॉर्ड किया था. अमित ने अपने बयान में कहा है कि 25 जनवरी की शाम करीब 06.30 बजे घर के पीछे खाली मैदान में टहलने निकला था. उसी क्रम में मैदान में बैठकर फ्री-फायर गेम मोबाइल में खेलने लगा. उसी बीच अचानक जोर से आवाज सुनकर डर से घर भाग गया, तभी मां ने देखा कि उसके दाएं कंधे में गोली लगी है और बुरी तरह घायल हो गया है. मां ने तुरंत पिताजी को दुकान से बुलाया. इसके बाद पिता उसे लेकर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. अमित का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version