ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्राथमिकी दर्ज कर सूचना खनन विभाग को भेजा गया
मारगोमुंडा. थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दशरथ उरांव के लिखित बयान पर ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसआइ ने बताया है कि दिन में गश्ती एवं वाहन चेकिंग के दौरान लालपुर के पास पहुंचे तो बालू लदा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का इशारा किया. इस दौरान ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर से कूदकर बिना वैध कागजात दिखाये भाग गया. इसके बाद बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. प्राथमिकी दर्ज कर सूचना खनन विभाग को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है