शॉर्ट सर्किट से मोटर स्पेयर पार्ट्स दुकान में लगी आग, 15 लाख रुपये का नुकसान

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:41 PM

देवीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित देवीपुर चौक के पास स्थित मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में शुक्रवार रात को आग लगने से दुकानदार का लगभग पंद्रह लाख रुपये नुकसान हुआ है. आग लगने से मोटर पार्ट्स का सामान.टायर, मोबिल, हवा देने वाली टंकी, फर्निचर, गोदरेज, कपड़ा व नकद सामान जलकर राख हो गया. दरअसल, अगलगी पीड़ित के घर में ही दुकान थी. रोहित वर्णवाल दुकान बंद कर घर की छत पर चला गया. इसके कुछ देर बाद लगभग नौ बजे के आसपास दुकान से आग की लपटें निकलने लगी. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण पीड़ित अपनी पत्नी एवं छह माह के बच्चे को लेकर पिछले दरवाजे से बाहर निकल गया. उधर, अगलगी की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. युवाओं के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. पर दुकान का शटर बंद रहने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना फोन पर दी. सूचना मिलते ही देवीपुर एम्स में प्रतिनियुक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया. हालांकि गाड़ी पहुंचने के पहले ही सब कुछ जलकर राख हो गया था. सूचना पर देवघर विधायक सुरेश पासवान भी पीड़ित रोहित वर्णवाल के यहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली. कहा कि आपदा राहत कोष से जो प्रावधान होगा उसका पूरा लाभ दिलाने की बात कही. मौके पर विधायक श्री पासवान ने देवीपुर सीओ को फोन से बात कर मदद करने का निर्देश दिया. सुबह में सूचना मिलने पर देवीपुर सीओ खेपलाल राम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पीड़ित की मानें तो आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. मौके पर मुखिया सुभाष यादव, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन चौधरी, सहदेव प्रसाद यादव, मनोज रमानी, जवाहर मिर्धा, राजेश वर्णवाल, शिवशंकर यादव, प्रकाश यादव, हैदर अंसारी, रसीद अंसारी, भरत यादव आदि मौजूद थे.

क्या कहते हैं सीओ

दुकान के साथ-साथ घर में भी क्षति हुई है. सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ दिया जायेगा.

– खेपलाल राम,

सीओ

————–

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

देवघर विधायक सुरेश पासवान ने पीड़ित से लगी घटना की जानकारी, मुआवजे का दिया आश्वासन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version