Loading election data...

देवघर के त्रिकुट पहाड़ के नीचे की दुकानों में लगी भीषण आग, 8 दुकानें जलकर खाक

देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़ के नीचे स्थित दुकानों में देर रात आग लग गई. आग लगने से करीब 8 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. जिससे दुकानदारों को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. देर रात शार्ट सर्किट से आग लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 9:06 AM

Deoghar news: देवघर के पर्यटन स्थल त्रिकुट पहाड़ के नीचे स्थित दुकानों में देर रात आग लग गई. आग लगने से करीब 8 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. देखते ही देखते आग ने आसपास की दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकानदारों को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बता दें कि सभी दुकाने चूड़ी व श्रृंगार आइटम की थी. शार्ट सर्किट के कारण सभी दुकानों में आग लगी. आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव से सभी दुकानदार दौड़कर आए और खुद से पास में स्थित तालाब के पानी से आग पर काबू पाया. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर पूरी तरह से आग को बुझाया गया.

Also Read: शराब से मुक्ति दिलाने में देवघर AIIMS हो रहा कारगर साबित, जानें एक साल में कितने लोगों ने छोड़ी शराब
दुकानदारों को हुआ बड़ा नुकसान

दुकानदारों के बताया कि भादो मेला को देखते हुए सभी दुकानों में काफी सामान भरा हुआ था. शॉर्ट सर्किट से जैसे ही आग लगी तो दुकानों के अंदर रखे छोटे गैस सिलेंडर और बैटरी के फटने से आग की लपटें तेज हो गई. इस घटना से दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है. अप्रैल में त्रिकूट रोपवे हादसे के बाद से त्रिकुट पहाड़ रोपवे अभी तक बंद है, जिस कारण पर्यटकों का आगमन यहां कम हो गया है. दुकानदारों को श्रावणी मेला मेला के बाद भादो मेला से ही काफी उम्मीदें, लेकिन आग की घटना से दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है.

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार, देवघर

Next Article

Exit mobile version