सीतको साबुन कंपनी के ऑफिस में लगी आग, दो लाख की क्षति

नगर थानांतर्गत सीपी ड्रोलिया रोड में ट्रेकर स्टैंड के बगल में स्थित सीतको साबुन कंपनी के ऑफिस में करीब 11:45 बजे अचानक आग लग गयी. घटना में ऑफिस के अंदर का एक यूपीएस सहित कंप्यूटर सेट, कुछ कार्टून में रखे साबुन, बिजली वायरिंग सहित अन्य सामान जल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:59 PM

वरीय संवाददाता, देवघर :

नगर थानांतर्गत सीपी ड्रोलिया रोड में ट्रेकर स्टैंड के बगल में स्थित सीतको साबुन कंपनी के ऑफिस में करीब 11:45 बजे अचानक आग लग गयी. घटना में ऑफिस के अंदर का एक यूपीएस सहित कंप्यूटर सेट, कुछ कार्टून में रखे साबुन, बिजली वायरिंग सहित अन्य सामान जल गये. बगल में तेल टैंकर भी रखा था व साबुन का कारखाना भी है, अगर ये दोनों आग की चपेट में आते, तो बड़ी क्षति हो जाती. आग लगने के बाद पूरा परिसर धुएं से भर गया था. घटना में कंपनी को करीब दो लाख रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है. मामले की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी दो दमकलों के साथ पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. उन्होंने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. इससे बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया. सीतको साबुन ऑफिस में लगी आग को पूरी तरह से बचाने में कुल तीन दमकल पानी खर्च हुए. जानकारी के मुताबिक, पहले ऑफिस से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने उनलोगों को सूचित किया. इसके बाद मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. वहीं एक कर्मी दमकल को बुलाने के लिए भी अग्निशमन विभाग के कार्यालय में पहुंचा. सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सीतको साबुन ऑफिस में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. सीतको साबुन कंपनी के पीयूष लच्छीरामका ने बताया कि रविवार रहने के कारण ऑफिस बंद था, इसलिए बड़ी घटना टल गयी. अगर समय पर अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया. इससे डीजी सेट, तेल टैंकर, कारखाना, मिठाई दुकान सहित सबकुछ बच गया. इस संबंध में उनलोगों ने अग्निशमन विभाग को लिखित सूचना दे दी है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. संभावना जतायी जा रही है कि शायद शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.————————————

– आग बुझाने में तीन दमकल पानी हुए खर्च, आग लगने के कारणों का नहीं चला है पता

-डीजी सेट सहित तेल टैंकर, बगल कारखाना व मिठाई दुकान आदि बचे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version