मधुपुर . अग्निशमन विभाग के मधुपुर प्रभारी राम खेलावन चौधरी व अग्निक चालक उमा शंकर सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर शहर की विभिन्न पूजा समितियों को गाइडलाइन संबंधी आवश्यक जानकारी दी. बताया कि आग से होने वाली अप्रिय घटना से बचने के लिए अपने -अपने पंडालों में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखें. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों में आने जाने को द्वार अलग-अलग होने चाहिए. पंडाल में बिजली उपकरणों से होने वाले बिजली खपत के अनुसार उपयुक्त फ्यूज का प्रयोग करें. पूजा पंडाल के पास भूलकर भी आतिशबाजी नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के अंदर किसी प्रकार की रस्सी या कपड़ा का टुकड़े का प्रयोग नहीं किया जाये. गुफानुमा प्रवेश द्वार का निर्माण कदापि न करें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कम से कम एक ड्रम पानी, दो बाल्टी, चार अदद फायर बकेट, अदद फायर बिटर व पंडाल के प्रत्येक चार सौ स्क्वायर फीट पर अग्निशामक यंत्र आसानी से पहुंचने वाला स्थान पर रखें. पंडाल के अंदर अगर हेलोजन बल्ब लगाया जाता है, तो बांस, बल्ला, कपड़ा आदि ज्वलनशील समान से उसकी दूरी कम से कम एक मीटर होनी चाहिए. वहीं पूजा पंडाल तक अग्निशामक वाहन पहुंचने के लिए पर्याप्त रास्ता रखें. वहीं पंडालों में पूजा हवन के लिए जमीन खोदकर कुंड बनाने को कहा. जो पंडाल के कपड़े वाले भाग से कम से कम दो मीटर की दूरी पर हो. इस दौरान बताया कि लापरवाही से आगजनी की घटना घटती है तो पूजा समिति जिम्मेवार होगी. मौके पर पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे. ॉ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है