मधुपुर में अब स्थायी रूप से अग्निशमन सेवा शुरू
राज्य महानिदेशक सह महा समदेष्टा गृह सेवावाहिनी के अनिल पालटा के निर्देश पर मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के लिए अब अग्निशमन की सेवा स्थायी कर दी गयी है.
प्रतिनिधि, मधुपुर(देवघर). राज्य महानिदेशक सह महा समदेष्टा गृह सेवावाहिनी के अनिल पालटा के निर्देश पर मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के लिए अब अग्निशमन की सेवा स्थायी कर दी गयी है. इसके लिए अग्निशमन प्रभारी के रूप में रामखेलावन चौधरी, सहित प्रधान अग्निचालक व दो अन्य चालक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रभारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के अग्निकांड होने पर टोल फ्री नंबर 112 या प्रभारी के मोबाइल संख्या 8271672845 व 9308033030 पर सूचना दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि उक्त सेवा मधुपुर में काफी पहले शुरू की गयी थी. तब से नप में ही आवासन व गाड़ी का रखरखाव किया जा रहा है. क्षेत्र में होने वाले कई अग्नि घटनाओं में इनको उपयोग में लाया गया है. अब अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को विद्यालय अस्पताल भवन, मॉल, पटाखा हॉलसेल विक्रेता व फैक्टरियों आदि को अग्नि सुरक्षात्मक प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र, नवीकरण व सलाह के लिए जिला का चक्कर लगाना नही पड़ेगा. मौके पर प्रधान अग्नि चालक भैरो मुर्मू, अग्नि चालक उमाशंकर सिंह व सखुराम बारला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है