देवघर : शहर के कुंडा मोड़ स्थित जेवीएनएल के एटीपी काउंटर के समीप तीन से चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे, तो सभी बदमाश वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर से एक संदिग्ध को हिरासत में थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, सभी युवकों ने हाथ में देसी पिस्तौल ले रखा था. घटना को लेकर कुंडा स्थित जेवीएनएल के एटीपी काउंटर में काम करने वाले ब्रह्मपुर निवासी मुकेश कुमार यादव ने कुंडा थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि दिन के करीब 11:15 बजे तीन-चार युवक उसके कार्यालय के सामने किसी व्यक्ति से कहासुनी कर रहे थे. कहासुनी होते-होते उनलोगों के बीच मारपीट होने लगी, तो हो-हल्ला सुनकर वह भी बाहर आया. आसपास के कुछ लोगों ने उनलोगों को समझा-बुझा कर हटा दिया.
कुछ ही देर बाद वही तीन-चार युवक उसके काउंटर पर आये और उस व्यक्ति के बारे में पूछने लगे, जिससे वे लोग उलझे थे. जबरन वे सभी कहने लगे कि वह तुम्हारा ही लड़का था, जल्दी बताओ कहां है. माजरे को वह कुछ समझता तब तक उनलोगों ने अपने हाथ में लिये पिस्टल को तान दिया और एक ने छूरे से हमला करने की कोशिश की. उनलोगों का विरोध किया, तो एक ने बाहर आकर हवाई फायरिंग कर दी. मुकेश ने चार लड़कों का नाम पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. वे सभी उसी आसपास के रहने वाले हैं. हवाई फायरिंग के बाद वह डर गया और किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया. अगर वह नहीं भागता, तो आरोपी दूसरी गोली चलाकर उसकी हत्या भी कर सकते थे. थाना प्रभारी से मुकेश ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले की सत्यता जानने के लिए कुंडा थाने की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
Also Read: देवघर : ठंड खत्म होने पर आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए वूलन ट्राउजर खरीदेगा विभाग