Deoghar News : पूजा पंडाल के पास फायरिंग, युवक के बांह में लगी गोली
रिखिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर बंधा मुहल्ले में शनिवार की शाम को फायरिंग हो गयी. इसमें गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके दाहिने बांह में लगी है.
वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर बंधा मुहल्ले में शनिवार की शाम को फायरिंग हो गयी. इसमें गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके दाहिने बांह में लगी है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक का नाम अमित कुमार मंडल है, जो बंधा मुहल्ले में ही रहता है. घटना के बाद पिता उसे ऑटो से लेकर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल प्राथमिक उपचार कर अमित को ओटी में शिफ्ट कराया और ऑन ड्यूटी सर्जन डॉक्टर ने उसके बांह की सर्जरी कर गोली के अग्र भाग (पिलेट) को निकालकर एक डब्बे में सीलबंद कर पुलिस के लिए सुरक्षित रखवा दिया. अमित को सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घायल ने बताया कि उसके मुहल्ले में कुछ युवकों द्वारा सरस्वती पूजा पंडाल बनवाया जा रहा है. वहीं वह देखने पहुंचा व बैठकर मोबाइल में गेम खेलने लगा. इसी बीच एक युवक ने गोली चला दी, जो उसके दायें हाथ में जा लगी. पहले तो वह कुछ समझ नहीं सका, लेकिन हाथ में दर्द होने लगा, तो सीधे घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पिता उसे ऑटो से इलाज कराने सदर अस्पताल लाये. घटना को लेकर अमित द्वारा कहा गया कि मुहल्ले के ही एक उज्ज्वल नाम के युवक द्वारा फायरिंग की गयी है. क्यों और किस परिस्थिति में उसके द्वारा गोली चलायी गयी, इस संबंध में घायल युवक कुछ नहीं बता रहा है. घटना की जानकारी रिखिया थाने की पुलिस को दे दी गयी है. इधर डॉक्टर की सूचना पर सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एएसआइ राजकुमार टुडू सदर अस्पताल स्थित आइसीयू कक्ष में पहुंचकर घायल अमित व उसके पिता से घटना की जानकारी लेने में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार अमित देवघर बाजार में किसी चूड़ी-लहठी दुकान में काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है