मतदान के दिन बूथों पर फर्स्ट एड की सुविधा, जिले के 1322 बूथों के लिए स्वास्थ्य टीम व किट तैयार

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चुनाव के दौरान सभी बूथों पर फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:07 PM

संवाददाता, देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चुनाव के दौरान सभी बूथों पर फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि बूथों पर मतदाता या मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो, तो इसका इलाज तुरंत किया जा सके. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के दिन जिले भर के 1322 बूथों पर एक- एक स्वास्थ्य कर्मी के साथ फर्स्ट एड की सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए 1465 फर्स्ट एड किट तैयार किये गये हैं, जिसमें कटे- छीले के लिए कॉटन, बेंडेड, दवा, दर्द के लिए स्प्रे, बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द, पेट दर्द, उल्टी की दवा समेत अन्य व्यवस्था रहेगी, ताकि बूथों पर आने वाले मतदाताओं के अलावा पुलिसकर्मियों व मतदान कर्मियों को जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा जिले में 158 सेक्टर बनाये गये हैं, जहां फर्स्ट एड किट के साथ एक आयुष चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्लू तैनात रहेंगे. इसके अलावा सभी सीएचसी और पीएचसी में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे. ताकि यदि कहीं कोई दिक्कत हुई, तो तुरंत एंबुलेंस के साथ चिकित्सा कर्मी पहुंच सकें. स्वास्थ्य विभाग ने कहां कितने उपलब्ध कराये किट अनुमंडल अस्पताल, मधुपुर 170 सारठ सीएचसी 200 करौं सीएचसी 85 मारगोमुंडा सीएचसी 85 सारवां सीएचसी 115 सोनाराठाढ़ी सीएचसी 85 मोहनपुर सीएचसी 200 देवीपुर सीएचसी 160 जसीडीह सीएचसी 115 पालोजोरी सीएचसी 175 यूपीएचसी नगर निगम 95

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version