विधानसभा चुनाव के दौरान हरेक बूथ पर होगी फर्स्ट एड की सुविधा

विधानसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर फर्स्ट एड की सुविधा रहेगी, ताकि बूथों में मतदाता या मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो तो इसका इलाज तुरंत किया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 7:45 PM
an image

संवाददाता, देवघर : विधानसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर फर्स्ट एड की सुविधा रहेगी, ताकि बूथों में मतदाता या मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो तो इसका इलाज तुरंत किया जा सके. इसकी जानकारी जिला आरसीएच पदाधिकारी सह प्रभारी सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान के दिन जिले भर के 1245 बूथों पर एक- एक स्वास्थ्य कर्मी के साथ फर्स्ट एड की सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसमें फर्स्ट एड में कटे- छीले के लिए कॉटन, बेंडेड, दवा, दर्द के लिए स्प्रे, बुखार, सर्दी, खांसी, बदन दर्द की दवा समेत अन्य सारी व्यवस्था रहेगी, ताकि बूथों पर आने वाले मतदाताओं के अलावा पुलिसकर्मियों व मतदान कर्मियों को जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी को पत्र भेज कर यह व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मतदान के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र सुबह से लेकर शाम हर हाल में खुला रहेगा और चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सीएचसी स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर टीम का गठन कर एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे, ताकि यदि किसी को जरूरत पड़े, तो स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version