देवघर एयरपोर्ट : सांसद राजीव प्रताप रुडी ने लैंड करायी पहली कॉमर्शियल फ्लाइट, लोगों में उत्साह

इंडिगो की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड कर गयी है. यह फ्लाइट 12 सांसद समेत तमाम प्रमुख अतिथियों को लेकर आयी है. सांसदों व भोजपुरी कलाकारों का काफिला एयरपोर्ट से निकला है. इसके साथ ही रोड शो शुरू हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 4:37 PM

Deoghar News: इंडिगो की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड कर गयी है. यह फ्लाइट 12 सांसद समेत तमाम प्रमुख अतिथियों को लेकर आयी है. सांसदों व भोजपुरी कलाकारों का काफिला एयरपोर्ट से निकला है. इसके साथ ही रोड शो शुरू हो चुका है. लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भोजपुरी कलाकारों और अतिथियों के स्वागत में देवघर सड़क पर है.

मनोज तिवारी,रवि किशन, आम्रपाली दुबे सहित तमाम कलाकार पहुंचे

आज की कॉमर्शियल फ्लाइट में 12 सांसदों सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे है. लोगों के बीच भोजपुरी कलाकारों को देखने का उत्साह देखते बन रहा है. आज की स्पेशल फ्लाइट में डॉ निशिकांत दुबे, राजीव प्रताप रुडी, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, रवि किशन, सांसद अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा व सुब्रत पाठक शामिल हैं. अन्य विशेष अतिथियों में अभिनेता शेखर सुमन, भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, गायक रितेश पांडे व दीपक ठाकुर हैं.

एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम

देवघर एयरपोर्ट के निकासी द्वार पर अतिथियों के स्वागत में लोगों का हुजूम जमा है. राजनेताओं के साथ-साथ भोजपुरी कलाकारों को देखने और उनके स्वागत में सब जमा है. जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा है, लोगों का उत्साह भी बढ़ रहा है.

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार

Next Article

Exit mobile version