मधुपुर पुस्तकालय की स्थापना का उद्देश्य हो रहा पूरा, विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मिल रही मदद

नगर पुस्तकालय का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छा-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:51 PM

मधुपुर. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में संचालित नगर पुस्तकालय का प्रथम स्थापना दिवस गुरुवार को समाजकर्मी घनश्याम की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाया गया. पुस्तकालय संचालन समिति के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ छात्र- छात्राओं ने केक काटकर खुशी का इजहार किया. मौके पर मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने कहा कि एसडीओ आशीष कुमार अग्रवाल के साथ जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से मधुपुर में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नगर पुस्तकालय की स्थापना की गयी है. मधुपुर में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय स्थापित करना हमारा सपना था. पुस्तकालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. भव्य भवन का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा. पुस्तकालय अध्यक्ष घनश्याम ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पुस्तकालय इतिहास गढ़ती है. नगर पुस्तकालय के विद्यार्थियों की लगन और मेहनत देखकर काफी खुशी होती है. पुस्तकालय की कमियों को जल्द दूर किया जायेगा. सचिव पंकज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन जरूरी है. कुछ घंटे सार्थक अध्ययन से ही सफलता हासिल होगी. समाजकर्मी अरविंद कुमार ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में आगे आना होगा. सबिला अंजुम ने कहा कि बच्चों की सफलता क्षेत्र के लिए गर्व की बात. मौके पर प्रदीप राज, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार ने भी अपने- अपने विचार रखे. पुस्तकालय में नामांकित 762 विद्यार्थियों के सहयोग के लिए समिति ने आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष नरेश कुमार पटेल उर्फ भोला पटेल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version