मधुपुर. झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने प्रखंड क्षेत्र के भेड़वा, नवाडीह, केसरगढा, जयंतीग्राम, रातूबहियार, साप्तर, चरपा, मनियायारडीह, गुनियासोल, पसिया समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने नावाडीह में सबसे पहले बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क की शुरुआत की उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें. ताकि आने वाले में दिनों में क्षेत्र का और विकास किया जा सके. उन्होंने कहा कि पहली बार झारखंड में गरीबों व महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, जिसमें मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, बिजली बिल माफी योजना, किसानों के लिए केसीसी ऋण माफी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना समेत अन्य योजनाएं है, जिसमें ग्रामीणों को सीधे लाभान्वित किया गया है. उन्होेंने कहा कि फिर से सरकार बनने पर महिलाओें व किसानों और युवाओं के हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा, साथ ही क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया जायेगा. कहा कि उन्होंने कम समय में अधिक से अधिक काम करने का प्रयास किया है. इसलिए सभी जनता जनार्दन से अपील है कि बार फिर से मौका दें. मौके पर संजय दास, संजय रावत, रिजवान अंसारी, दीपक मंडल, शमीम अंसारी, चंदन दास, सुरेश दास, सुनील दास, अनिल मरांडी, मुरारी पांडे, विनोद वर्मा, चिंतामणि दास, जामुन तुरी, बुलेट मण्डल, कलाम शेख आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है