Loading election data...

निगम ने बना दिया मछली मार्केट, फिर भी बाजाराें में हो रही बिक्री

नगर निगम प्रशासन ने पूरी सुविधा के साथ हथगढ़ मैदान में जगह उपलब्ध करायी है. फिर भी शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर खुले में मछली का कारोबार चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:16 PM

संवाददाता, देवघर :

नगर निगम प्रशासन ने मछली विक्रेताओं को पूरी सुविधा के साथ हथगढ़ मैदान में जगह उपलब्ध करायी है. यहां सफाई की पूरी व्यवस्था के साथ पानी, शौचालय, लाइट आदि का पुख्ता इंतजाम भी है. अधिकतर मछली विक्रेताओं ने यहां पहले ही दिन से कारोबार भी शुरू कर दिया है. मगर, दूसरी ओर देवघर शहर के प्रमुख चौक चौराहे वीआइपी चौक, तिवारी चौक, देवघर कॉलेज रोड, बंपास टाउन पुल के समीप, बैजनाथपुर, सब्जी मंडी, अंडा पट्टी इलाकों में अब भी मछली का कारोबार चल रहा है. विक्रेताओं ने नियमित रूप से दुकान लगाकर शहर की सूरत ही बिगाड़ दी है. खुले में सड़क किनारे मछली बेचने के कारण श्रद्धालुओं व कामकाज के लिए गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर निगम प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कई बार कार्रवाई करते हुए चेतावनी भी दी है, मगर इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. मछली काटने के बाद अवशेष पानी के साथ सड़कों पर बहता रहता है. इसके बावजूद निगम प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. बता दें कि, धार्मिक स्थल होने की वजह से बड़ी तादाद में देश-दुनिया से श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. लेकिन, खुले में मांस-मछली बेचने से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version