अमरनाथ यात्रा के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट लेने हर दिन पहुंच रहे पांच से छह

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अबतक दर्जनों लोग मेडिकल सर्टिफिकेट ले चुके हैं. वहीं अभी भी हर दिन पांच से छह लोग अपना फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:45 PM

संवाददाता, देवघर:

अमरनाथ यात्रा को लेकर जिले के लोगों के उत्साह देखा जा रहा है. इस यात्रा पर जाने के लिए लोग आवश्यकता व आदेशानुसार आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने में लगे हुए है. इसमें सबसे जरूरी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अबतक दर्जनों लोग मेडिकल सर्टिफिकेट ले चुके हैं. वहीं अभी भी हर दिन पांच से छह लोग अपना फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आ रहे हैं. इसमें हार्ट, बीपी, शुगर और आंखों की जांच की जा रही है. इसके बाद उन्हें हेल्थ सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए लोगों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की आवश्यकता इसलिए होती है, क्योंकि वहां का मौसम अलग होता है. यात्रा पर जाने वाले लोगों ने बताया कि फिटनेस के साथ एक फॉर्म भरकर लोगों को बैंक में जमा करना होता है. इसके बाद अमरनाथ पहुंचने पर उन्हें आगे दर्शन करने के लिए भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version