वरीय संवाददाता, देवघर.
गुरुवार की रात साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर पुलिस के सहयोग से घोरमारा हाईस्कूल के पीछे मैदान में छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल पांच युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम कार्ड और कुछ महत्वपूर्ण डायरियां बरामद की हैं. मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर की जांच के बाद पुलिस को साइबर अपराध से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत मिले. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल आरोपी कर रहे थे, उनका संबंध देशभर में 156 साइबर क्राइम मामलों से है. इसमें करोड़ों रुपये की ठगी शामिल है. पुलिस ने अब इन सभी मामलों की गहनता से जांच शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव के निवासी हीरो अरविंद कुमार मंडल व गौतम मंडल, दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के खिजुरमा गांव के पप्पू राय, सारठ थाना क्षेत्र के नया घाटना गांव के दीपक दास, और जसीडीह थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर गांव के दिवाकर कुमार दास शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये सभी आरोपी घोरमारा हाइस्कूल के पीछे मैदान में एकत्रित होकर ठगी की योजना बनाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक और विभिन्न मोबाइल ट्रांजेक्शन एप के कस्टमर केयर प्रतिनिधियों के रूप में लोगों को कैशबैक का लालच देकर और एटीएम बंद होने की अफवाह फैला कर ठगी करते थे. इस मामले की जांच पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके ठगी के तरीकों का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके.पहले भी जेल जा चुके हैं दीपक व गौतम
छापेमारी में गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार दास व गौतम कुमार मंडल का साइबर अपराध से जुड़ा पुराना रिकॉर्ड रहा है. दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच-पड़ताल कर रही है.
——————————————————–घोरमारा हाइस्कूल के पीछे मैदान में साइबर थाना व मोहनपुर पुलिस ने मारा छापायुवकों के पास से सात मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम कार्ड व महत्वपूर्ण डायरियां मिलीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है