Deoghar News : सभी दलों का मुद्दा लगभग एक ही रहता है, सिर्फ काम करने का तरीका अलग: डॉ निशिकांत
पुस्तक मेले में रविवार को यूथ पार्लियामेंट का उद्घाटन गोड्डा लोकसभा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. यूथ पार्लियामेंट के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंच से सांसद डॉ दुबे ने सभी को संसद कैसे चले, असल में सदन का क्या भाव होता है इसकी विस्तृत जानकारी दी. सांसद ने पुस्तक मेला में दूसरे यूथ पार्लियामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में राजनीति के प्रति जागरुकता आती है.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : पुस्तक मेले में रविवार को यूथ पार्लियामेंट का उद्घाटन गोड्डा लोकसभा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया. यूथ पार्लियामेंट के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंच से सांसद डॉ दुबे ने सभी को संसद कैसे चले, असल में सदन का क्या भाव होता है इसकी विस्तृत जानकारी दी. सांसद ने पुस्तक मेला में दूसरे यूथ पार्लियामेंट की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में राजनीति के प्रति जागरुकता आती है. अपने संसदीय अनुभव का जिक्र करते हुए डॉ दुबे ने कहा कि सभी दलों का एक हीं मुद्दा रहता है- महंगाई, गरीबी, पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा. भले ही राजनीतिक दलों का इस पर काम करने का तरीका अलग-अलग होता है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को सुझाव दिया कि संसद में वाद-विवाद ढंग का हो, सामाजिक मुद्दे पर हो और बिना लिखित स्वविवेक का हो. उन्होंने यूथ पार्लियामेंट के सफल संचालन के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया. इस यूथ पार्लियामेंट में देवघर शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. यूथ पार्लियामेंट के पहले संस्करण की सफलता के बाद 22वें देवघर पुस्तक मेला में पुनः यूथ पार्लियामेंट के दूसरे संस्करण में महासचिव की भूमिका राही मल्लिक निभा रहे हैं. उनकी सहायता के लिए सचिव के रूप में गोपाल श्रीवास्तव एवं माधव दुबे हैं. यूथ पार्लियामेंट के पहले दिन, 52 सांसद शामिल हुए.
पहले दिन पक्ष-विपक्ष में चले शब्दों के तीखे बाण
यूथ पार्लियामेंट में चर्चा हुई. पक्ष और विपक्ष के बीच में जमकर वाद-विवाद हुआ और इसके केंद्र में भारत की युवा शक्ति रही. पक्ष-विपक्ष के बीच शब्दों के तीखे बाण चले. इसके बाद विपक्षी दल के नेता प्रखर एवं प्रधानमंत्री वैष्णवी के संबोधन के साथ स्पीकर ने संसद की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दी.
हाइलाइट्सपुस्तक मेले में पांच दिवसीय यूथ पार्लियामेंट का सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन
यूथ पार्लियामेंट के स्पीकर को सांसद ने दिया सुझाव : वाद-विवाद ढंग का हो, सामाजिक मुद्दों पर हो और बिना लिखित स्वविवेक का होडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है