Deoghar News : 21 कोच के साथ चलेंगी कुंभ मेला स्पेशल पांच ट्रेनें
पूर्वी रेलवे ने तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अस्थायी आधार पर अतिरिक्त एक स्लीपर क्लास और एक वातानुकूलित (एसी 3 टियर) कोच के साथ पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
संवाददाता, देवघर : पूर्वी रेलवे ने तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अस्थायी आधार पर अतिरिक्त एक स्लीपर क्लास और एक वातानुकूलित (एसी 3 टियर) कोच के साथ पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है. बताया गया कि ये ट्रेनें 19 कोच के बजाय 21 कोच के साथ चलेंगी. ये ट्रेनें चलेंगी 03021/03022 हावड़ा – टुंडला – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल पांच से 26 फरवरी तक हावड़ा से चलेगी और सात से 28 फरवरी तक टूंडला से चलेगी. 03023/03024 हावड़ा – टूंडला – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 16 से 20 फरवरी तक हावड़ा से चलेगी तथा 17 से 21 फरवरी तक टूंडला से चलेगी. 03025/03026 हावड़ा – टूंडला – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 28 फरवरी को हावड़ा से चलेगी तथा एक मार्च को टूंडला से चलेगी. 03029/03030 हावड़ा – टूंडला – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल छह फरवरी से 20 फरवरी तक हावड़ा से चलेगी तथा आठ फरवरी से 22 फरवरी तक टूंडला से चलेगी. 03031/03032 हावड़ा – भिंड – हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल 19 को हावड़ा से चलेगी तथा 20 फरवरी को भिंड से चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है