संजीव मिश्रा, देवघर : राज्य भर के वैसे गरीब परिवार जो राशन कार्ड के लिए आवेदन कर लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. सरकार जल्द ही पांच लाख लोगों को राशन कार्ड देने जा रही है. वहीं डीलरों की सालों से नेटवर्क की समस्या भी समाप्त होने वाली है. उनके ई-पॉश मशीन को अपग्रेड करने की तैयारी है. इसके अलावा दाल-भात केंद्र भी अपग्रेड होगा. इसके लिए राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. यह बात विभागीय मंत्री इरफान अंसारी ने प्रभात खबर से बातचीत में कही. मंत्री इरफान ने कहा कि पेंडिंग आवेदन को वेरिफाई कर कार्ड बनाये जायेंगे. पहले चरण में पांच लाख वैसे गरीब परिवार जिनका राशन कार्ड बन नहीं पाया है या फिर आवेदन करने के बाद उनके आवेदन को स्वीकृति नहीं मिली है, उन सभी का कार्ड बनाया जायेगा. राज्य में कोई गरीब भूखा नहीं रहे, इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. सरकार पूरे पांच साल तक झारखंडवासियों के लिए 24 घंटे काम करेगी.
तेजी से हाेगा अनाज का वितरण
मंत्री ने कहा कि अनाज उपलब्ध रहने के बाद भी टू जी ई-पॉस मशीन के कारण समय पर शत प्रतिशत वितरण नहीं हो पाता था. विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर ई-पॉस मशीन को फाइव जी में अपग्रेड करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके लिए अगर नयी मशीन की खरीदारी की आवश्यकता होगी तो खरीदा जाएगा या फिर इसी मशीन को अपग्रेड करने को काेई हिसाब होगा तो अपग्रेड किया जायेगा. फाइव जी होने के बाद आवंटन मिलते ही एक महीना का अनाज 10 दिन के अंदर वितरण हो जायेगा. गरीबों को बार-बार डीलर के पास जाना नहीं होगा.
दाल-भात केंद्रों को भी अपग्रेड करने की है तैयारी
डॉ इरफान ने बताया कि समीक्षा के दौरान राज्य में गरीबों के लिए चल रही मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में गरीबों को दियेे जाने वाले भोजन के बारे में भी पूरी जानकारी ली है. विभाग अब इसमें भी कुछ एड करने की तैयारी में है. इसके लिए विभागीय अधिकारी को क्या एड हो, जो गरीबों का स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. विभाग में चलने वाली अन्य योजना जैसे धोती साड़ी योजना आदि के बारे में भी समीक्षा कर योजना को बेहतर तरीके से चलाने के लिए निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है