डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, पांच ओवरलोड ट्रक पकड़े गये

जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम व कुमैठा मोड़ के समीप रविवार की सुबह में जिला परिवहन विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच ओवरलोड ट्रक पकड़े गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:46 PM
an image

प्रतिनिधि,जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम व कुमैठा मोड़ के समीप रविवार की सुबह में जिला परिवहन विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच ओवरलोड ट्रक पकड़े गये. अभियान का नेतृत्व डीटीओ अमर जॉन आईंद ने किया. सभी ट्रकों में सरिया लोड था. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजातों सहित ओवरलोड वाहनों की जांच की गयी. विभाग को सूचना मिल रही थी कि इन रास्तों से चालक द्वारा ओवरलोड वाहन चलाया जाता है. सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी व कार्यालय कर्मी के सहयोग से जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान ट्रक जेएच 02एयू 8120, जेएच 02एसी 6232, जेएच 02एएम 6789, जेएच 02एएम 7147 व जेएच 09वी 1635 को पकड़ा गया. मौके पर विभाग के कार्यालय कर्मी शिव कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version