Deoghar News : सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल
जसीडीह इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव में मंगलवार की सुबह को स्कॉर्पियो ने बाइक में सामने से धक्का मार दिया. इससे बाइक चालक सीताराम दास गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सीताराम दास मंगलवार की सुबह को अपने घर से बाइक से जसीडीह की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज व लापरवाही गति से आ रही स्कॉर्पियो (जेएच 16ई 5920) के चालक ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गया. इसके बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जसीडीह थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ अनीष कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. उन्होंने भाग रहे स्कॉर्पियो को टाभाघाट मोड़ के समीप से पकड़ा और चालक व वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले गये. घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अंधरीगादर में कार ने अज्ञात वाहन में मारा धक्का जसीडीह-चकाई मुख्य पथ के अंधरीगादर में सोमवार की देर रात को कार ने अज्ञात वाहन में पीछे से धक्का मार दिया. इससे कार सवार बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार झा, सुशील ठाकुर व दो अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार, कार (आरजे 07सीए 8807) सवार व्यक्ति सोमवार की देर रात को चकाई की ओर से देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर ब्रेकर पर आगे जा रही अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दिया. इससे कार सवार चारों व्यक्ति घायल हो गये. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ कौशलेंद्र कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है