सारवां. थाना क्षेत्र के बरमोतरा गांव में एक ही परिवार के पांच लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गये. परिजनों व ग्रामीणों द्वारा सभी को सीएचसी पहुंचाया गया. चिकित्सा प्रभारी डाॅ बीके सिन्हा व सीएचओ आलोक कुमार द्वारा खतीजा बीबी (35), सजिय परवीन (10), नाजिया (8), अल्फाज अंसारी (8), फराइल अंसारी (6) का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. सीएचसी में परिजनों ने बताया कि रात का खाना सुबह खाने के बाद से ही सभी बीमार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है