Deoghar news :पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक माहौल में होली मनाने की अपील की
पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक माहौल में होली मनाने की अपील की है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि त्योहार के दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी.

प्रतिनिधि पालोजोरी. रंगों का त्योहार होली क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो इसको लेकर गुरुवार को पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल की अगुवाई में थाना प्रभारी ओम शरण ने फ्लैग मार्च कर लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का अपील की. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने पालोजोरी बाजार से ठेंगाडीह, महुआडाबर मोड़, नावाडीह होते हुए बांधडीह रोड में काली मंदिर तक भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का अनुरोध करते हुए यह संदेश दिया कि त्योहार के दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. थाना प्रभारी ओम शरण ने कहा कि लोग आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनायें. किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस पदाधिकारी को दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. थाना क्षेत्र के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी तैनाती रहने की जानकारी दी. फ्लैग मार्च में एसआइ संजय शर्मा, एएसआइ शंभू शर्मा, दण्डाधिकारी सह प्रभारी एमओ सुभाष राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है